Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन जो है कमाल का सिर्फ इतने कम दाम में

Introduction

Motorola edge 50 Neo एक कम बजट में शानदार फ़ोन है , भारत में इस फ़ोन की कीमत सिर्फ रूपए 22297 में उपलब्ध है , इस पोस्ट में Motorola Edge 50 Neo की specification ,design , price आदि की बात की जाएगी | Motorola कंपनी स्मार्टफोन की दुनिया में एक प्रमुख नाम पहले से ही रहा है , और इस कंपनी ने Motorola Edge 50 Neo को लांच कर के इस को मजबूती से सभीत भी किया है | Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में बहुत ही खास फीचर्स है , इसके आकर्षक डिज़ाइन और शानदार प्रदर्शन जो है की इसके उपयोग करता को एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है | इस ब्लॉग पोस्ट में आज Motorola Edge 50 Neo के बारे में विस्तार से जानेंगे की ये फ़ोन क्यों ख़ास है |

Motorola Edge 50 Neo specification

Motorola Edge 50 Neo एक शानदार डिस्प्ले और अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ फीचर्ड पैक स्मार्टफोन है, यह फ़ोन मार्किट में मिड रेंज फ़ोन में एक मजबूत दावेदार है | इसमें 695 प्रोसेस्सर और 5G सपोर्ट के साथ पुरे दिन के बैटरी बैकअप के लिए 5000mAh साथ में मिलती है | इस फ़ोन में OLED टच डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है जो इसकी लोड की छमता को काफी तेज़ कर देता है | इस फ़ोन की स्टोरेज छमता इंटरनल सही है लेकिन इसको खरीदते समय इसकी स्टोरेज पर ध्यान देना होगा क्यकि यह फ़ोन एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट नहीं करता है |

Key SpecsDetails
RAM8 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 7300
Rear Camera50 MP + 13 MP + 10 MP
Front Camera32 MP
Battery4310 mAh
Display6.4 inches (16.26 cm)

Performance

इस फ़ोन में 8GB RAM के साथ CPU ओक्टा कोर मिलता है जो इसकी परफॉरमेंस को काफी अच्छा बनता है , ग्राफ़िक्स Mali-G615 ंMC2 का इस्तेमाल हुआ है । Motorola Edge 50 Neo में दमदार प्रोसेसर MediaTek Dimensity 900 का इस्तेमाल किया गया है , जो एक बेहतरीन ओक्टा कोर चिप सेट है। आप इस मोबाइल से चाहे हलकी ब्रोउसिंग कर रहे हो या किसी मल्टी टास्किंग कार्य को कर रहे हो , या किसी हाई HD Game को खेल रहे हो , आपके हर कार्य को बेहतरीन तरीके से संभालता है।

Display

Motorola Edge 50 Neo में 6.4 इंच का P-OLED डिस्प्ले है, जिसका पिक्सेल डिस्प्ले 1220×2712 रेसोलुशन है , इसका पिक ब्राइटनेस 3000 निट्स है , इसके अलावा इसका रेसफ्रेश रेट को काफी अच्छा रखा गया है जो की 120Hz है। इसके गलास को Gorilla Glass v3 से सुरक्षित किया गया है।

Key SpecsDetails
Display TypeP-OLED
Screen Size6.4 inches (16.26 cm)
Resolution1220×2712 px (FHD+)
Peak Brightness3000 nits
Refresh Rate120 Hz

Battery

आज के समय में हर समय स्मार्टफोन की जरुरत होती है , क्यकि आज हमारे जीवन से रिलेटेड बहुत से काम ऐसे है जो मोबाइल के बगैर नहीं हो सकता , ऐसे में बैटरी बैकअप भी अच्छी होनी चाहिए। Motorola Edge 50 Neo इस मामले में भी शानदार स्मार्टफोन है जिसमे 5000 mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 68W का चार्जिंग मिलता है जो सिर्फ 30 मिनट में 50 % बैटरी चार्ज कर देता है।

Battery Details
Capacity4310 mAh
RemovableNo
Wireless ChargingYes
Quick ChargingYes, Turbo Power, 68W
USB Type-CYes

Motorola Edge 50 Neo Camera

Motorola Edge 50 Neo में एक दमदार कैमरा सिस्टम लगाया गया है , जिस से आप बेहतरीन फोटो खींच सकते है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का कैमरा है , जो इसके फोटो को काफी बेहतरीन रंग और डिटेल्स के साथ कैप्चर करता है। इसका कैमरा डिटेल्स को निचे एक टेबल के माध्यम से दिया गया है जिसे आप देख सकते है।

Camera SpecificationsDetails
Main Camera Resolution50 MP f/1.8 (Wide Angle, Primary), 13 MP f/2.2 (Ultra-Wide), 10 MP f/2.0 (Telephoto)
AutofocusYes, Quad Phase Detection Autofocus
FlashYes, LED Flash
Image Resolution8150 x 6150 Pixels
Camera SettingsExposure Compensation, ISO Control
Camera Features3x Digital Zoom, Auto Flash, Face Detection, Touch to Focus
Video Recording4K @ 30 FPS, Full HD @ 60 FPS
Video Recording FeaturesDual Video Recording, Slo-motion, Bokeh Portrait Video
Front Camera Resolution32 MP f/2.4 (Wide Angle)
Front Camera AutofocusYes
Front Camera Video Recording4K @ 30 FPS, Full HD @ 30 FPS

Motorola Edge 50 Neo Price

Motorola Edge 50 Neo एक शानदार स्मार्टफोन है, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है और कीमत में भी किफायती है। इस फोन का कीमत अन्य प्रीमियम स्मार्टफोन्स के तुलना में काफी कम है, जो इसे बजट के हिसाब से एक बेहतरीन स्मार्टफोन बनाता है। अभी फ्लिपकार्ट पे इस फ़ोन को आप सिर्फ रुपये 22999 में खरीद सकते है। अगर आप एक बार में पुरे पैसे देने में सक्षम नहीं है तो आप इसे क़िस्त में भी खरीद सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर देख सकते है।

Conclusion

Motorola Edge 50 Neo एक ऐसा स्मार्टफोन है जो कम कीमत में एक शानदार फ़ोन है , इसका शानदार डिस्प्ले , इसके स्पेसिफिकेशन्स , इसकी कैमरा क्वालिटी और इसकी 60W की लॉन्ग बैटरी बैकअप इसको एक शानदार फ़ोन बनाती है. अगर आप अपने मोबाइल के बारे में जानना चाहते हैं तो आप Infinix Smartphone Premium 5G फ़ोन के बारे में जरूर पढ़े |

1 thought on “Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन जो है कमाल का सिर्फ इतने कम दाम में”

Leave a Comment